केंद्र सरकार की योजना | PM Modi Yojana 2021 List | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना | Pradhan Mantri Schemes in Hindi | PM Modi Yojana Apply | Sarkari Yojana | Modi Yojana New List 2021
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए PM Modi Yojana के तहत विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया है | हम आज इस लेख के माध्यम से आपको उन सभी योजनाओं के बारे में बताएंगे |
अगर आप भी PM Modi Yojana 2021 का लाभ लेना चाहते है तो लेख को पूरा पढ़िए और जानिए की इन् सरकारी योजनाओं का फायदा लेने के लिए किन किन दस्तावेज़ की आवश्यकता होंगी और आपको कँहा जाकर इसके लिए नामांकन या पंजीकरण करना होगा |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना सूची 2021 (मोदी सरकारी योजना)
PM Modi Yojana को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य देश के कमजोर वर्ग, निम्न वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग तथा मध्यम वर्गीय व्यक्तियों को सशक्त बनाना तथा आत्मनिर्भर बनाना है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना देश के गरीब वह मध्यम वर्गीय लोगो को ध्यान में रख कर शुरू की गई ताकि जरूरत मंद लाभार्थी इसका लाभ उठा सके |
Features PM Modi Yojana 2020
योजना का नाम | PM Modi Yojana |
सरकार | Under Central Govt. |
विभाग | Different Ministry |
किसने शुरू की | PM Narendra Modi |
लाभार्थी | Citizens of India |
आवेदन का प्रकार | Online/Offline |
उद्देश्य | Provide good facilities |
PM Modi Yojana 2021 List
आइए अब केंद्र सरकार की योजना या प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई इन सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जाने |
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण तथा शहरी)
Launched: 25 June 2015 (प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत 25 June 2015 को की गई )
प्रधानमंत्री आवास योजना को आरंभ करने का उद्देश्य देश के पिछड़े वर्ग, कमजोर वर्ग और मध्यम वर्ग के लोग जिनके पास कच्चे मकान है या फिर जिनका अपना आवास नहीं है | उन सभी लोगो को PM Modi Yojana के तहत २०२२ तक सबको पक्का घर दिलाने के उद्देश्य से शुरू की गई है |
इस सरकारी योजना के तहत सबको अपना घर का सपना पूरा हो सकेगा | PM Aawas yojana का लाभ ग्रामीण तथा शहरी दोनों उठा सकते है | यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के नाम से जानी जाती है तथा शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के नाम से जानी जाती है |
इस योजना में पंजीकरण करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए | अगर आप पीएम आवास योजना के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो हमने इस पर पूरा लेख लिखा है वो पढ़े जैसे इस योजना के लिए आवेदन कैसे करे और किन दस्तावेज़ की जरुरत है इत्यादि |
मातृत्व वंदना योजना
Launched: 2010 (मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत 2010 में की गई )
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को 6000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है | इस योजना का लाभ पहली बार गर्भ धारण करने वाली तथा स्तनपान कराने वाली माताओं को ही मिलता है |
मातृत्व वंदना योजना शुरू करने का उद्देश्य यह है की बच्चा पैदा होने के बाद माताओं को काम ना करना पड़े और उन्हें आराम करने का समय मिले | योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को आंगनवाड़ी केंद्र या सरकारी स्वास्थ केंद्र में जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होता है |
इस योजना के लिए आपको एक आवेदन फॉर्म भरना होगा जो की आप आवेदन फ़ार्म AWC / स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र से ले सकते है या फिर आप इसे महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है |
आयुष्मान भारत योजना
Launched: 2018 (आयुष्मान भारत योजना को 2018 में शुरू किया गया)
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या आयुष्मान भारत योजना को शुरू करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाना है | इस योजना की शुरुवात 14 अप्रैल 2018 को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में की गई थी जिसे 25 सितम्बर 2018 को पुरे देश में लागू कर दी गई |
आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार लाभार्थी परिवार को सालाना 5 लाख रूपये के स्वास्थ्य बीमा की सहायता प्रदान कर रही है | सरकार की इस योजना का लाभ 10 करोड़ से अधिक लोग उठा पायेंगे |
इस पीएम मोदी योजना के तहत गरीब लोगो को सरकारी अस्पतालों तथा निजी स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी | इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यंहा क्लिक करे https://pmjay.gov.in/ |
अन्त्योदय अन्न योजना
Launched: December 25, 2000 (अन्त्योदय अन्न योजना की शुरुआत 25 दिसम्बर 2000 को हुई थी)
कोरोना महामारी के कारण बहुत से लोगो को रोज़गार नहीं मिल रहा है गरीब परिवारों को दो वक्त खाना मिल पाना भी मुश्किल हो रहा है | इसलिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अन्त्योदय अन्न योजना के अंतर्गत 1 लाख 70 हजार करोड़ रु के पैकेज की घोषणा की है |
इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से निचे रहने वाले परिवारों मिलेगा तथा किसी भी गरीब को भूखा नहीं रहना पड़ेगा सबको अन्न मिलेगा | अन्त्योदय अन्न योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण दोनों उठा सकते है | इस योजना के तहत प्रत्येक गरीब परिवारों को जिनके पास अंत्योदय राशन कार्ड है उन सभी को सरकार द्वारा प्रतिमाह 35 किलो गेंहू और धान बहुत सस्ती दरों पर दिया जाएगा |
लाभार्थी परिवारों को प्रतिमाह 35 किलो गेंहू 2 रु किलो के हिसाब से और धान 3 रूपए किलो के हिसाब से दिया जाएगा | इस योजना का लाभ गरीब परिवार के साथ साथ दिव्यांगों भी मिलेगा | अन्त्योदय अन्न योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखे –https://dfpd.gov.in/pds-aay.htm
प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना
Launched: May 9, 2015 (अटल पेंशन योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को हुई थी)
Atal Pension Yojana की शुरुवात नरेंद्र मोदी ने PM Modi Yojana के तहत 1 जून 2015 को की थी | इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को उनकी निवेश धनराशि तथा उम्र के हिसाब से 60 वर्ष पूर्ण होने के बाद 1000 रु से लेकर 5000 रु तक प्रति माह पेंशन के रूप में दिए जाएँगे |
अटल पेंशन योजना में आवेदन करने पर आवेदन कर्ता को कुछ धनराशि प्रतिमाह प्रीमियम के रूप में जमा करवानी होगी जो की उसे 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद बुढ़ापे में पेंशन के रूप में मिलेगी | इस पेंशन योजना का फायदा सबसे ज्यादा उन लोगो को होगा जो असंगठित क्षेत्रों में काम करते है |
नेशनल एजुकेशन पालिसी योजना
केंद्र सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने के लिए नई शिक्षा निति 2020 को लागू किया है | इस शिक्षा नीति के तहत अब स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षा की निति अपनाई जाएगी | इस योजना के तहत सरकार ने इसमें महत्पूर्ण बदलाव किये है पहले 10+2 का पैटर्न फॉलो किया जाता था |
अब नई शिक्षा निति के अंतर्गत इसमें 5+3+3+4 का पैटर्न फॉलो किया जाएगा | इस नये पैटर्न के हिसाब से 12 साल की स्कूली शिक्षा होगी तथा 3 साल की प्री स्कूली शिक्षा होगी | नेशनल एजुकेशन पॉलिसी योजना के अंतर्गत सरकार शिक्षा के क्षेत्र को वैश्विक स्तर तक ले जाना चाहती है साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए इस योजना को लेकर आयी है |
स्वनिधि योजना
Launched: 18 July 2020 (स्वनिधि योजना की शुरुवात 18 जुलाई 2020 को की गई)
कोरोना महामारी के कारण रेहड़ी, पटरी, ठेले, फलवाले और छोटी मोटी दुकानों के व्यापायरियो का धंधा बंद सा हो गया है और उन्हें बहुत नुकसान हुआ है | इन लोगो की मदद करने के लिए सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत स्वनिधि योजना की शुरुआत की है |
प्रधानमंत्री स्वनिधि स्कीम के तहत शहरी क्षेत्र में गलियों में दुकान लगाने वाले व्यपारियो को 1 साल की अवधि के लिए 10,000 रुपये तक का कोलेट्रल फ्री लोन दिया जाएगा अर्तार्थ स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोन लेने पर किसी भी तरह की कोई गारंटी नहीं ली जाएगी | इस लोन की मदद से छोटी दुकानों के लोग फिर से अपना व्यापार शुरू कर सकते है |
इस लोन की राशि को वापिस चुकाने के लिए आपको किस्तों के रूप भुगतान करना होगा है | लोन की प्रत्येक किस्त समय पर भरने से आपको सब्सिडी भी मिलेगी जो लाभार्थी के खाते में आयेगी | आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट @pmsvanidhi.mohua.gov.in पर जाकर और अधिक जानकारी ले सकते है और लोन के लिए भी आवेदन कर सकते है |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
Launched: February 18, 2016 (फसल बीमा योजना की शुरुवात 18 फरवरी 2016 को की गई)
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुवात केंद्र सरकार ने 13 जनवरी 2016 को किसानों को प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुक्सान की भरपाई करने के लिए शुरू की है | प्राकृतिक आपदा जैसे आंधी, बाँध और ओले से किसानो की फसल खराब हो जाती है और उन्हें बहुत नुक्सान होता है, इसी नुकसान की भरपाई करने के लिए सरकार ने यह योजना निकाली है |
किसान इस योजना में आवेदन करके बहुत ही कम पैसो में अपनी फसल का बिमा करवा सकते है | इस योजना में आवेदन करने पर किसान को खरीफ की फसल के लिए 2 फीसदी और रबी की फसल के लिए 1.5% प्रीमियम का भुगतान करना होगा | PMFBY के तहत वाणिज्यिक और बागवानी फसलों का सुरक्षा बिमा करवाने के लिए आपको 5% प्रीमियम का भुगतान करना होगा |
फ्री सिलाई मशीन योजना
प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना को केंद्र सरकार ने देश की विधवा, विकलांग, गरीब और श्रमिक महिलाओ को रोजगार देने वह आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किया है | मुफ्त सिलाई मशीन योजना के तहत केंद्र सरकार ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्र की महिलाओँ को फ्री में सिलाई मशीन देगी जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके |
इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओँ को आवेदन करना होगा | फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए आयु सिमा 20 से 40 वर्ष रखी है | अर्थात जिन महिलाओ की आयु सिमा 20 से 40 वर्ष के बिच है वही इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है इस से ज्यादा या कम उम्र की महिलाओ को इसका लाभ नहीं मिलेगा |
केंद्र सरकार ने इसके लिए एक शर्त ये भी रखी है की जिन महिलाओ के पति की वार्षिक आय 12000 रु से अधिक है उन्हें इस योजना के लिए पात्र नहीं माना जाएगा | योजना का लाभ लेने के लिए आपको फ्री सिलाई मशीन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा |
फ्री सोलर पैनल योजना
फ्री सोलर पैनल योजना या कुसुम योजना इस तरह की अभी तक तो सरकार ने कोई योजना नहीं निकाली है यह खबर झूठी है | आपने अगर कंही से सुना की सरकार सोलर पैनल योजना के माध्यम से किसानों को फ्री में सिंचाई करने के लिए सोलर पैनल से चलने वाले सिंचाई पम्प उपलब्ध करायेगी | सोलर पैनल योजना से किसानो को बहुत फायदा होगा जैसे की इस योजना के कारण किसान का बिजली बिल कम आएगा, किसान अपने जमीन के 1/3 हिस्से को सोलर पैनल लगाने के लिए किराये पर देकर पैसे कमा सकता है |
किसान जमीन को 25 वर्ष के लिए किसी कंपनी को किराए पर दे सकता है तथा प्रति 1 एकड़ के लिए कम्पनियाँ किसान को 1 लाख रूपए किराया देगी | इसके अलावा किसान खुद भी अपने खेत में सोलर पैनल लगा कर बिजली बना सकता है और किसी भी निजी या सार्वजनिक कंपनी को बिजली बेच कर मुनाफा कमा सकता है |

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
Launched: 1 June 2019
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत सरकार छोटे और सीमांत किसानो को उनकी आयु 60 वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद 3000 रूपए पेंशन के रूप में प्रदान करेगी |
जानिए क्या सच में सरकार किसानो को पेंशन देगी या फिर ये खबर झूठी है हमने इस के ऊपर एक अलग से पूरा लेख लिखा है पढ़िए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के बारे में और अधिक | क्या यह योजना PM Modi Yojana के अधीन आती है या नहीं ?
प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना
दोस्तों आपको बता दे की सरकार ने प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना नाम की अभी तक कोई भी योजना शुरू नहीं की है | प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना FAKE है | यह योजना Pm Modi Yojana के अधीन में नहीं आती है | आपने social media (facebook, youtube, instagram, twitter) पर सुना होगा की सरकार गरीब महिलाओ को जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहती है उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए 5,00,000 रु की साहयता दे रही है | लेकिन आपको बता दे की ये खबर झूठी है |

बालिका अनुदान योजना
बालिका अनुदान योजना को केंद्र सरकार ने BPL परिवार की लड़कियों और विधवा महिलाओ की लड़कियों की शादी में वित्तीय साहयता प्रदान करने के लिए शुरू की है | इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से निचे आने वाले BPL परिवार की अधिकतम 2 बेटियों के विवाह में सरकार की तरफ से 50,000 रूपए की आर्थिक साहयता प्रदान की जायेगी और सामन्य श्रेणी की BPL परिवार की विधवा महिलाओँ की 2 बेटियों की शादी में 50,000 रु साहयता दी जाएगी |
सरकार ने इसके लिए एक शर्त रखी है की जो BPL परिवार सालाना 15000 रूपए से अधिक कमाता है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा और बालिका की आयु भी शादी के समय 18 वर्ष से अधिक होनी चाइए | यह 50,000 रु की राशि बालिका के बैंक अकाउंट में आयेगी इसके लिए बालिका का किसी सरकारी बैंक में खाता होना जरुरी है |
लेकिन आपको बता दे की यह योजना बिलकुल झूठी है सरकार ने इस तरह की कोई योजना नहीं निकाली है | इस नाम की कोई योजना PM Modi Yojana में सम्मिलित नहीं है |

प्रधानमंत्री योजनाओं की सूची 2020 (Pm Modi Yojana Suchi 2021)
आइए देखते PM Modi Yojana List को संक्षेप में |
Narendra Modi schemes list | मोदी जी नई योजना | प्रधानमंत्री की नई योजना | मोदी सरकार की नई योजना | प्रधानमंत्री द्वारा शुरू योजनाओं की सूचि Pdf | PM Modi Scheme
PM Modi Yojana में किसानों के लिए शुरू की गयी योजनाएं
योजना का नाम | शुरू करने की दिनांक – Launched |
किसान सम्मान निधि योजना | 1 February 2019 |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना | 11 October 2014 |
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना | 01 July 2015 |
कुसुम योजना | Announced: 1 February 2018, Launch- July 2019 |
सौर सुजाला योजना | 1 November 2016 |
वरुण मित्र योजना | 1 January 2019 |
किसान विकास पत्र योजना | 3 March 2015 |
ऑपरेशन ग्रीन्स मिशन | 1 February 2018 |
गोबर धन योजना | 1 February 2018 |
जैविक खेती पोर्टल | 17 March 2018 |
प्रधानमंत्री जैव ईंधन योजना | 28 Feb 2019 |
प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना | 01 July 2015 |
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना | 25 July 2015 |
कृषि निर्यात नीति 2018 | |
खाद्य संसाधन उद्योग के लिए सम्पदा योजना |
PM Modi Yojana देश के युवाओं के लिए
योजना का नाम | शुरू करने की दिनांक – Launched |
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोहत्सान योजना | June 2015 |
पीएम मुद्रा लोन योजना | 14 March 2017 |
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना | 8 April 2015 |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेंशन योजनाएँ
योजना का नाम | शुरू करने की दिनांक – Launched |
अटल पेंशन योजना | 9 May 2015 |
कर्म योगी मानधन योजना | 3 September 2020 |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना | 9 May 2015 |
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना | |
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना | May 9, 2015 |
महिलाओ के लिए शुरू की गयी PM Modi Yojana
- फ्री सिलाई मशीन योजना
- उज्ज्वला योजना
- सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना
- सोलर चरखा योजना
- मिशन इन्द्रधनुष योजना
- नेशनल बाल स्वछता मिशन
- मातृत्व अवकाश प्रोत्साहन योजना
- गर्भवती महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता योजना
- उज्जला सेनेटरी नैपकिन पहल योजना
- मुस्लिम लड़कियों के लिए शादी शगुन योजना
- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पोषण मिशन
- सुकन्या समृद्धि योजना
- ग्रैच्युटी भुगतान के लिए संशोधित बिल 2018
- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना
- योजना फॉर एडोलसेंट गर्ल्स (साबला)
- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना
गरीबो के लिए शुरू की गयी योजनाएँ
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
- अन्त्योदय अन्न योजना
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
- स्वनिधि योजना – Launched: 18 July 2020
- इंदिरा गांधी आवास योजना सूची
- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
- ग्रामीण आवास योजना नई सूची – Launched: 25 June 2015
शिक्षा सुधार के लिए बनाई गई योजना
- डिजिटल ग्राम योजना
- विद्यांजलि योजना
- अटल इनोवेशन मिशन योजना
- प्राइम मिनिस्टर रिसर्च फ़ेलोशिप योजना
- राइज योजना
- विद्यालक्ष्मी लोन योजना
- नेशनल मिशन ऑन इंटरडिसिप्लिनरी साइबर
- श्रेयस योजना (योजना फॉर हायर एजुकेशन यूथ इन अप्रेंटिसशिप एंड स्किल्स)
- उन्नत भारत अभियान
- राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान
- क्रेडिट गारंटी फण्ड फॉर एजुकेशन लोन (CGFEL) & सेंट्रल सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी (CSIS) योजना
- स्वयं प्रभा योजना
सफाई के लिए बनाई गई योजनाएं
- स्वच्छ भारत योजना
- क्लीन माय कोच
- मिशन भागीरथ
- स्वच्छ भारत अभियान योजना
- नमामि गंगे प्रोजेक्ट
प्रधानमंत्री मोदी की खेल और खिलाड़ियो लिए चलाई जा रही योजनाएं
- खेलो इंडिया योजना
- नेशनल स्पोर्ट्स टैलेंट सर्च योजना
Pm Modi द्वारा बुजुर्गों के लिए चलाई गई पेंशन योजनाएं
- अटल पेंशन योजना
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
- वन रैंक वन पेंशन योजना
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए Fixed Deposit योजना
- सामाजिक अधिकारिता शिविर योजना
Pm Modi बिजली उत्पादन/संरक्षण के लिए चलाई जा रही योजनाएं
- राईट टू लाइट योजना
- उजाला योजना
- सहज बिजली घर योजना
- उज्वल डिस्कॉम असुरन्स योजना
- सृष्टि योजना
- ‘प्रकाश पथ’ – ‘वे टू लाइट’
- ऊर्जा गंगा योजना
- उद्योग के लिए सौर ऊर्जा योजना
- इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट योजना
रोजगार के लिए बनाई गई योजनाएं
- रोजगार प्रोत्साहन योजना
- नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना
- प्रधानमंत्री रोजगार निर्माण कार्यक्रम योजना
- प्रधान मंत्री युवा योजना
- नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना
प्रधानमंत्री मोदी जी की स्वास्थ्य योजनाएं
- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना
- सॉइल हेल्थ कार्ड योजना
- रेलवे यात्री बीमा योजना
- आयुष्मान भारत योजना
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
- टी बी मिशन 2021
- सोशल सिक्योरिटी योजना
- प्रधान मंत्री भारतीय जन औषद्यि योजना
- डाक जीवन बीमा ग्राम योजना
- फेम इंडिया योजना
- अमृत OR AMRIT
- नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन योजना
PM Modi की व्यापारियों के लिए योजना
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
- मछुआरों के लिए मुद्रा लोन योजना
- ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर योजना
- कन्डोनेशन ऑफ़ डिले योजना
Pradhan Mantri Yojana – आवास योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना – Launched: 25 June 2015
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना – Launched: 25 June 2015
- MIG के लिए प्रधानमंत्री आवास लोन योजना
प्रवासी भारतीयों के लिए योजनाएं
- प्रवासी कौशल विकास योजना
- वज्रा योजना
- प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना
देश के सैनिको के लिए सुरक्षा योजना
- साइबर सुरक्षित भारत प्रोग्राम
- रक्षा ज्ञान शक्ति मिशन योजना
मोदी जी की हिन्दू परिवारों के लिए गंगाजल योजना
- गंगाजल डिलीवरी योजना
PM Modi Yojana List 2020 – 2021 देश के सम्पूर्ण विकास के लिए चलाई गई योजनाएं
मोदी ने कौन-कौन सी योजनाएं चलाएं?
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
- मेक इन इंडिया योजना
- दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना
- सेतु भारतं प्रोजेक्ट
- भारत नेशनल कार असेसमेंट प्रोग्राम
- शत्रु सम्पति कानून
- शाला अश्मिता योजना
- खादी ग्रामोद्योग विकास योजना
- मार्किट असुरेन्स योजना
- ह्रदय योजना (National heritage city development & Augmentin Yojana)
- Stand Up इंडिया योजना
- विकल्प योजना
- राष्ट्रीय आदिवासी उत्सव योजना
- संकल्प से सिद्धि योजना
- नमो योजना केंद्र योजना – सेवा / सहायता केंद्र
- राष्ट्रीय वयोश्री योजना
- गोल्ड मोनेटाईजेशन योजना
- ग्राम समृद्धि योजना
- प्रधानमंत्री संपन्न योजना पोर्टल
- अटल भूजल योजना
- उड़ान योजना
- प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना
- एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना
- भारत के वीर पोर्टल
- राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव योजना
- राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान
- स्किल इंडिया योजना
- डिजि लॉकर योजना
- ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर योजना
- स्मार्ट गंगा सिटी योजना
- व्यापारियों के लिए भीम आधार एप
- सागरमाला प्रोजेक्ट
- डिजिटल इंडिया योजना
- सांसद आदर्श ग्राम योजना
- आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण योजना
- प्राइम मिनिस्टर एम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम
- स्टार्टअप इंडिया योजना
- रियल एस्टेट बिल
- प्रधान मंत्री ग्राम परिवहन योजना
- पॉवेरटेक्स इंडिया योजना
- योजना फॉर कैपेसिटी बिल्डिंग इन टेक्सटाइल सेक्टर
- जन धन खाता धारकों के लिए बीमा योजना
- राष्ट्रीय गोकुल मिशन
- प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना
- स्वदेश दर्शन योजना
- ग्राम उदय से भारत उदय अभियान
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- पिल्ग्रिमेज रेजुवेनशन एंड स्पिरिचुअल ऑग्मेंटशन ड्राइव
- श्यामा प्रसाद मुखेर्जी रुर्बन मिशन
- नेशनल इंस्टीटूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति आयोग)
- जीएसटी इ-वे बिल योजना
- आधार लिंकिंग योजना
- प्रधानमंत्री जन धन योजना
- नेशनल बाओफुएल पालिसी
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव जयते योजना
- स्टैंड अप इंडिया लोन योजना
- नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (1 देश 1 कार्ड)
- लिवेबिलिटी इंडेक्स प्रोग्राम
- अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत योजना)
- डायरेक्ट बेनिफिट्स ट्रांसफर फॉर LPG (DBTL) कंस्यूमर्स योजना
- ग्रीन अर्बन मोबिलिटी योजना
- नार्थ ईस्ट स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट योजना
- भीम रेफेरल बोनस योजना और कैशबैक योजना
- राइज योजना
- शहरी हरित परिवहन योजना
- प्रधान मंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान
PM Modi Yojana Fake Yojana – प्रधानमंत्री मोदी की फेक योजना
यहां हम उन योजनाओं के बारे में आपको बताएंगे जिन्हे सरकार ने शुरू नहीं किया है और इन योजनाओ को लेकर अखबार, फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर और किसी वेबसाइट पर झूठी खबरे फैलाई जा रही है | आपको इन योजनाओ को लेकर सावधानी बरतने की जरुरत है |
इन योजनाओ को सरकार ने शुरू नहीं किया है कुछ लोग अपने फायदे के लिए इस तरह की झूठी खबरे लोगो के बिच फैलाते है और उनसे आवेदन फॉर्म भरवाने के बहाने उनकी पर्सनल जानकारियाँ लेते है तथा साथ ही पैसे ठगते है |
फ्री स्मार्टफोन योजना – Muft Andriod Smartphone Yojana

Pm Modi Bikhari Yojana

Bijali Bill Maafi Yojana – बिजली बिल माफी योजना

प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना – Pradhanmantri kanya Ayush Yojana

महिला स्वरोजगार योजना – Mahila Swarojgar Yojana

वैभव लक्ष्मी योजना – Vaibhav Laxmi Yojana

Beti Bachvo Beti Pdhavo Yojana Form Fake

Mahatma Gandhi Berojgar Yojana

प्रधानमंत्री जन सम्मान योजना – Pradhanmantri Jan Samman Yojana

प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना – Pradhan Mantri Nari Shakti Yojana

कन्या विवाह योजना – Pradhan Mantri kanya vivah Yojana

PM Loan Yojana

Online Yoga Teacher Training Course

कन्या सम्मान योजना – Kanya Samman Yojana

PM Funds Fake News

जीवन लक्ष्य योजना – Jeevan Lakshya Yojana

प्रधानमंत्री क्रेडिट योजना – Pradhan Mantri Credit Yojana

स्त्री स्वाभिमान योजना – Stree Swabhiman Yojana

मोदी फ्री लैपटॉप योजना Free Laptop Yojana

PM Pension yojana 2020

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू योजनाओं की सूचि Pdf – PM Modi Yojana List Pdf Download
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं से जुड़े सवाल
-
भारत की राष्ट्रीय योजना कौन सी है?
वे सभी सरकारी योजनाएं जो पूरे देश में लागू है वो सभी राष्ट्रीय योजना है |
-
सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी कैसे लें?
अधिकतर सरकारी योजनाओं की जानकारी आपको इसी वेबसाइट ingovtscheme.com से ही मिल जाएगी और जो योजनाएं रह गई है उन्हें भी जल्द ही इस वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा | हम योजनाओं पर पहले पुरे विस्तार से सही जानकारी जुटाते है जैसे योजना झूठी है या सही और बाद में सभी सही जानकारियों के साथ आप लोगो के लिए पोस्ट लिखते है ताकि आपको भी तरह की कोई समस्या ना आए |
-
क्या इस सूची में सभी सरकारी योजनाएं शामिल की गयी हैं?
जी हां हमने इस सूचि में सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को शामिल किया है और हमने यँहा उन योजनाओं को भी शामिल किया है जो fake योजना है और सरकारी बता कर लोगो से पैसे ऐंठने के लिए उन्हें गलत उद्देश्य से चलाई जा रही है इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से जानिए की कौन कौन सी योजनाएं झूठी है |
-
PM Modi जी के नेतृत्व में शुरू हुईं सबसे लोकप्रिय योजनाएं कौन सी हैं?
पीएम मोदी जब से प्रधानमंत्री बने है तब से उन्होंने जन कल्याण के लिए बहुत सारी योजनाओं को शुरू किया है लेकिन अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना इत्यादि कुछ महत्पूर्ण योजनाएं है |
Note- आपको योजनाओं से जुडी और किसी भी तरह की कोई जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके हमे बताये हम जल्द से जल्द आपकी सभी शिकायतों को दूर करने की कोशिश करेंगे | आपको ये PM Modi Yojana पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर) पर जरूर शेयर करे |