क्या मध्य प्रदेश के प्रत्येक गरीब के घर बिजली का सपना साकार कर पाएगी इंदिरा गृह ज्योति योजना 2020 ?
इंदिरा ग्रह ज्योति योजना (IGJY) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कम दाम पर लोगों को बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करती है। यह Sarkari Yojana मध्य प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। Indira Grah Jyoti Yojana 2020 के तहत 100 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वालों को एक रुपए यूनिट की दर से ₹100 ही बिल आएगा तथा 150 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले परिवारों को ₹384 बिल देना होगा जो कि पहले से बहुत कम दर है। इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत गरीब वर्ग के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
इन्दिरा गृह ज्योति योजना के उद्देश्य (Indira Grah Jyoti Yojana Uddeshy 2020)
- इंदिरा गृह ज्योति योजना (IGJY) का प्रमुख उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब लोगों को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध करवाना है।
- इंदिरा गृह ज्योति योजना मध्य प्रदेश राज्य में आर्थिक भार के कारण बिजली सुविधा से वंचित लोगों तक बिजली सुविधा की पहुंच आसान होगी।
इंदिरा गृह ज्योति योजना पात्रता ( Indira Grah jyoti Yojana Eligibility)
- IGJY 2020 योजना के लिए लाभार्थी मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
- MP Indira Grah jyoti Yojana 2020 के लिये सभी वर्गों के लोग लाभार्थियों के जो प्रत्येक माह 100 यूनिट तक बिजली का उपयोग करते हैं।
- मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल योजना तथा मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के लाभार्थी भी MP IGJY योजना के लिए पात्र होंगे।
मध्यप्रदेश इंदिरा गृह ज्योति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (MP Indira Grah jyoti Yojana Documents)
- आधार कार्ड (पहचान पत्र)
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बिजली का कनेक्शन – बिजली बिल की क्रमांक संख्या
- श्रमिक कार्ड
यह भी देखे: –
मध्य प्रदेश सरकार की योजनाएं
प्रधानमंत्री ई-विद्या योजना क्या है
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना क्या है
इन्दिरा गृह ज्योति योजना 2020 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Indira Grah jyoti Yojana Online Apply)
- IGJY 2020 के लिए पात्र लाभार्थी सर्वप्रथम अधिकारी वेबसाइट http://energy.mp.gov.in पर जाएं।

- ऑफिशियल वेबसाइट पेज पर आपको IGJY 2020 योजना का फॉर्म मिलेगा।
- फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यान पूर्वक भरना है।
- Indira Grah jyoti Yojana 2020 के लाभार्थी सूची में आपका नाम है या नहीं इसका पता भी आप इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।
Indira Grah jyoti Yojana list (IGJY List 2020)
- IGJY 2020 सूची में नाम चेक करने के लिए http://www.mpez.co.in पर जायें।
- पेज ओपन हो जाने के बाद नीचे इंदिरा ग्रह ज्योति योजना के हितग्राहियों की सूची पर क्लिक करें।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद पेज खुलेगा उसमें आपको अपने रीजन का चयन करके उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद फाइल आपके कंप्यूटर या मोबाइल पर डाउनलोड हो जाएगी जिसे खोल कर आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं।
इंदिरा गृह ज्योति योजना 2020 से जुड़े मुख्य तथ्य
- IGJY योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों तक सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध करवाना है।
- lndira Grah jyoti Yojana 2020 पर सरकार 2200 करोड रुपए खर्च कर रही है।
- इंदिरा गृह ज्योति योजना 2020 के तहत 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर आपको केवल ₹100 ही देने होंगे।
- IGJY 2020 योजना का लाभ प्रत्येक माह 150 यूनिट से कम बिजली खर्च करने वाले लोगों को मिलेगा।
- बिजली खपत रूपए
100 – 100
100 -150 – 385
151-200 – 900
201- 250 – 1501
251- 300 – 2166 - 150 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने पर IGJY योजना के तहत कोई लाभ नहीं मिलेगा एवं बिजली बिल सामान्य दर से आएगा।
- इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत SC-ST समुदाय के लोगों का बिल 4 महीने में एक बार आएगा।
- SC/ST वर्ग के परिवारों द्वारा 30 मिनट की बिजली खपत पर ₹25 का बिल आएगा।
संबंधित प्रश्न:
-
IGJY 2020 योजना के तहत सरकार कितनी सब्सिडी दे रही है?
इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत सरकार लगभग ₹534 की सब्सिडी दे रही है।
-
इंदिरा ग्रह ज्योति योजना का लाभ कौन-कौन उठा सकते हैं?
IGJY योजना का लाभ मध्य प्रदेश राज्य के सभी वर्गो के लोग उठा सकते हैं जो महिने में 150 यूनिट तक बिजली खपत करते हैं।
-
IGJY 2020 में आवेदन के लिये क्या क्या जरुरी दस्तावेज चाहिये?
इंदिरा गृह ज्योति योजना में आवेदन के लिए पहचान पत्र मूल निवास प्रमाण पत्र बिजली बिल के अनुक्रमांक संख्या तथा उपभोक्ता श्रमिक पंजीयन कार्ड आदि दस्तावेज जमा करवाने होंगे।
-
इंदिरा गृह ज्योति योजना में आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?
IGJY में आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://energy.mp.gov.in है।