दोस्तों इस लेख में हम आज Google Pay Se Recharge Kaise Kare इस से जुडी सभी जानकारियाँ देंगे | जैसे की Google pay se jio recharge Kaise Kare | Google Pay Se Mobile Recharge Kaise Kare | Google pay se dth recharge Kaise Kare | Google pay se phone recharge Kaise Kare | Google pay se recharge karne par cashback kaise milta hai | Google pay customer care number | Google Pay App Download
हम Google Pay से Recharge करने के अलावा एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते है, अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते है, बिजली बिल का भुगतान कर सकते है, DTH(TV) का रिचार्ज, घर के गैस वह पानी के बिल का भुगतान, इन्शुरन्स और Postpaid Mobile जैसे Payment कर सकते हैं | आप गूगल पे अप्प से किसी भी कंपनी के सिम में रिचार्ज कर सकते है चाहे वो कोई भी कंपनी की सिम हो जैसे – बीएसएनएल, एयरटेल, वोडाफोन, आईडिया, रिलायंस, जिओ इत्यादि |
सरकारी योजना की जानकारी हिंदी में
Google Pay Se Recharge Kaise Kare
Google pay app से रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में google pay app download करना होगा |
अगर आपने गूगल पे डाउनलोड नहीं किया है तो आप इस लिंक से गूगल पे अप्प डाउनलोड करले अगर आपने डाउनलोड कर रखा तो उसमे पूछे जाने वाले सभी जानकारी सही सही भरकर इसमें SignUp कर ले |
आप इस कोड को अपने गूगल पे ऐप्प में इस्तेमाल करके 1000 रूपए तक भी कमा सकते है इस रेफरल कोड को इस्तेमाल करे – Fr7OU
Google Pay से Mobile Recharge कैसे करें

(1) Mobile रीचार्ज करने के लिए गूगल पे अप्प खोले
(2) App ओपन होने के बाद +New Payment पर क्लिक करे |

(3) मोबाइल रिचार्ज करने के लिए Mobile Recharge पर क्लिक करे जैसे की निचे आप फोटो में देख सकते है |

(4) क्लिक करने के बाद आपको यंहा उस सिम के नंबर डालने है जिसमे आप रिचार्ज करना चाहते है

(5) अपने 10 अंको के मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको निचे छोटा सा बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे | जैसे आप ऊपर फोटो में देख सकते है एरो से दर्शाया गया है |
(6) बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपनी सिम सेलेक्ट करनी है की ये किस कंपनी की है जैसे की एयरटेल, जिओ, वोडाफोन, आईडिया | सिम सेलेक्ट करने के बाद अपना राज्य (State) सेलेक्ट करे और निचे Continue के बटन पर क्लिक कर दे |
(7) अगर अपने 10 अंको के मोबाइल नंबर डालने के बाद राज्य और सिम सेलेक्ट करने का ऑप्शन नहीं आता है तो आप सीधा ही continue के ऑप्शन पर क्लिक कर दे |
(8) continue के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको कई रिचार्ज दिखाई देंगे आप अपने हिसाब से अपना प्लान सेलेक्ट करे |
(9) Recharge सेलेक्ट करने के बाद Procced to pay बटन पर क्लिक करे |
(10) Procced to pay बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना 6 अंको का UPI ID/PIN No डाले और Pay बटन पर क्लिक कर दे आपका रिचार्ज Sucesssful हो जाएगा |
अब आप आप इन सभी दिशा निर्देशों को देखकर अपने किसी भी कंपनी की सिम में रिचार्ज कर सकते है | चाहे वो एयरटेल, जिओ, वोडाफोन या आईडिया की सिम हो |
Google Pay App चलाने के लिए आपके पास किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड होना जरुरी है और साथ ही आप जिस मोबाइल नंबर से गूगल पे ऐप चला रहे हो वो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए |
Google Pay से DTH Recharge कैसे करें |

दोस्तों आप जानते है की आज के समय में DTH कितनी महत्पूर्ण हो गई है क्या होगा अगर आप टीवी देख रहे हो और आपका DTH Recharge अचनाक ख़तम हो जाए |
चिंता मत कीजिए फिर से रिचार्ज करने के लिए अब आपको कंही जाने की जरुरत नहीं है आपको अपना मोबाइल निकाल कर गूगल पे ऐप्प खोलना है |
(1) मोबाइल में गूगल पे ऐप्प खोलने के बाद + New payment पर क्लिक करे |
(2) इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Bill Payments ऑप्शन पर क्लिक करना है |
(3)Bill Payments ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको इसमें बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे की DTH/ Cable Tv, Electricity, Postpaid Mobile, Google Play, Broadband/ Landline, LPG Cylinder booking, Education Fees, FASTag Recharge, water, insurance इत्यादि | इनमे से आपको DTH/ Cable टीवी ऑप्शन पर क्लिक करना है |
(4) DTH/ Cable टीवी पर क्लिक करने बाद आपको अपने DTH के Network को चुनना होगा। जिस भी कंपनी का DTH है उस पर क्लिक करे | जैसे – एयरटेल, टाटा स्काई, रिलायंस बिग टीवी
(5) अपनी DTH को चुनने के बाद >>Get Started पर क्लिक करे।
(6) Subscriber Number – इस जगह आप अपने 10 अंको के DTH number लिखे |
(7) Account Name – यंहा पर आप उसका नाम लिखे जिसके नाम पर आपने DTH का रजिस्ट्रेशन करवा रखा है | यह ऑप्शनल है आप चाहे तो लिख दे नहीं तो रहने दे |
(8) आप अब next वाले icon पर क्लिक करे |
(9) अब आप निचे link account का ऑप्शन है वंहा पर क्लिक करे |
(10) लिंक अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपको Make Payment के Option पर क्लिक करना है।
(11) इस पर क्लिक करते ही एक नया ऑप्शन खुलेगा जंहा आपको रूपए भरने है जितने रुपयों का आप रिचार्ज करना चाहते है उतने लिख दे |
(12) अब आप नीचे बैंक चुने जिस से आप payments करना चाहते है |
(13) बैंक को चुनने के बाद Proceed to pay के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये | जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया ऑप्शन खुल जाएगा जिसमे आपको अपने 6 अंको का UPI पिन दर्ज कर और सही ✔ वाले टिक पर क्लिक करना है |
(14) UPI पिन दर्ज करते ही payments का Process चालू हो जाएगा और आपके DTH Number पर Recharge हो जायेगा।
तो देखा आपने आप इन स्टेप्स को ध्यान में रख कर किसी भी DTH का google pay से रिचार्ज किया जा सकता है |
Google pay customer care number [गूगल पे कस्टमर केयर नंबर]
1-888-986-7944
Google pay se recharge karne par cashback kaise milta hai

जब भी आप किसी को पेमेंट ट्रांसफर करना, मोबाइल रिचार्ज करना या किसी बिल का भुगतान करते है तो हमे एक स्ट्रेच कार्ड प्राप्त होता है उस कार्ड को स्ट्रेच करने पर हमे कैशबैक मिलता है | ये कैशबैक कितना भी हो सकता है और अगर Better Luck Next Time लिखा हुवे मिले तो मतलब आपको कोई कैशबैक नहीं मिला है |
अगर आपको किसी भी तरह की कोई समस्या है Google Pay Se Recharge Kaise Kare को लेकर तो आप हमसे कमेंट कर के पूछ सकते है और अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने परिचितों और मित्रो के साथ शेयर जरूर करे
Nice Article
Thanks, useful information