क्या प्रधानमंत्री ई-विद्या योजना शिक्षा के लिए वैकल्पिक पहुंच उपलब्ध करवा पाएगी?
PM E-Vidya Yojana Portal Course List | शिक्षा के प्रसार के लिए पोर्टल | pm e vidya channel list | pm e vidya app | पीएम ई विद्या योजना ऑनलाइन आवेदन | Apply Online for eVidya Program | पीएम ई विद्या योजना पोर्टल 2020 छात्र पंजीकरण | प्रधानमंत्री ई-विद्या प्रोग्राम
वर्तमान समय में कोविड-19 के प्रकोप के कारण प्रभावित हो रहे शैक्षिक वर्ष को नियोजित ढंग से चलाने के लिए पीएम ई विद्या योजना कार्यक्रम की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई है। प्रधानमंत्री ई-विद्या योजना कार्यक्रम के माध्यम से देश में डिजिटल शिक्षा प्रणाली (Digital Learning Education Program) को बढ़ावा दिया जाएगा जिसके तहत एजुकेशनल चैनल, सामुदायिक रेडियो, ईकोर्सेज शुरू करने का प्रावधान है।